यदि आपके घर के किसी स्थान पर किसी पक्षी ने अपना आवास बनाया है और किसी कारणवश आपको अपना घर बदलना पड़ रहा है तो आप उस पक्षी के लिए किस तरह के प्रबंध करना आवश्यक समझेंगे? लिखिए।
हम पक्षी के घोंसले को वैसे ही रहने देंगे। घोंसले के पास पानी भरा बर्तन और अनाज के कुछ दानें रख देंगे ताकि अगर पक्षी को भूख लगे तो उसे कहीं भटकना न पड़े। इसके साथ ही घोंसले के पास से ऐसी चीजें हटा देंगे जो घोंसले को नुकसान पहुंचा सकती हैं। साथ ही बाड़े में उस घर में आने वाले व्यक्ति को इसके बारे में बताएँगे कि वह उस घोंसले और उसमें रहने वाले पक्षियों को नुकसान न पहुंचाए|